जल स्रोतों को बचाने के लिए कमेटी होगी गठित CM धामी

मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी ने, हिमालय के प्राकृतिक जल स्रोतों, धाराओं, नालों के अध्ययन, संरक्षण और संवर्धन के लिए, एक कमेटी के गठन की बात कही, जो विभिन्न प्रयासों से, हिमालय के प्राकृतिक जल स्रोतों को, बचाने ,और संरक्षित करने का, हर सम्भव प्रयास करेगी। आज, हिमालय दिवस के अवसर पर ,मुख्यमंत्री ने ,परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में, प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर, उन्होंने श्री हरि मंदिर रथ को, हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया। उन्होंने, हिमालय के संरक्षण के लिए, शपथ दिलवाई और श्रीमद्भागवत गीता के ऊपर, संक्षेप और सरल भाषा में, लिखी गई पुस्तक का, विमोचन किया। वहीं, राजधानी देहरादून में भी, मुख्यमंत्री ने, हिमालय दिवस के अवसर पर, नगर निगम प्रेक्षागृह में, सम्मान समारोह कार्यक्रम में ,प्रतिभाग किया। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने, हिमालय एवं पर्यावरण संरक्षण में, सराहनीय कार्य करने वाले लोगों ,और इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं को, हिमालय मित्र सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने, हिमालय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि हिमालय के संरक्षण में, हम सभी की भागीदारी, ज़रूरी है।