CMधामी ने वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ वेबसाइट लांच करके किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के लच्छीवाला नेचर पार्क से राज्य वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राजाजी नेशनल पार्क की ऑफिशियल वेबसाइट लॉच की और राजाजी नेशनल पार्क के लिए 2 रैपिड रिस्पांस वाहन का लोकार्पण भी किया। वन्यजीवों से हुई मवेशी और फसल क्षति के लिए 16 लोगों को मुआवजा चेक भी मुख्यमंत्री ने प्रदान किये। सात अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राज्यभर में वन्यजीवों के संवर्धन और संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष की धनराशि को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है, पहले ये राशि 4 लाख रुपये थी। वहीं, दूसरी ओर अगर सेवा के दौरान कोई वन्यजीव कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसे 15 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में भी वन्यजीव की शिक्षा को स्थान दिया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी के बच्चों को भी वन्यजीवो के संरक्षण और संवर्धन की जानकारी देकर जागरूक किया जा सके।