टिहरी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई पुलिस के समझाने पर भी कांग्रेसियों ने अपना विरोध प्रदर्शन नहीं रोका जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
उत्तराखंड के वित्तीय शहरी विकास और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के साथ ही कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए टिहरी पहुंचे थे जिनके काफिले को रोककर टिहरी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की। पुलिस के समझाने के बावजूद जब कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं माने तो उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया विरोध प्रदर्शन करने वालों में टिहरी कांग्रेश शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हरि ओम भट , निशा रावत युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवनीत सेमवाल अमन राणा शुभम और अल्पसंख्यक कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर आशा रावत सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।