नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स का राष्ट्रीय अधिवेशन

भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय मंत्री अनुपम ने लखनऊ में दो दिवसीय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को हमें किस तरह से मजबूत किया जाए इसके बारे में हमें विचार करना होगा उन्होंने बताया कि संगठन की विचारधारा से जुड़कर हम अपना योगदान राष्ट्रहित में दे सकते हैं इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की साथ ही यह भी कहा कि हम सरकार के अच्छे कार्यों की सराहना करते हैं परन्तु कर्मचारियों के विरुद्ध जो भी कानून वह लाएगी हम उसका विरोध भी करते रहेगें। पुरानी पेंशन पर उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस पर एक बार पुनः विचार किया जाए।.

अधिवेशन के दूसरे सत्र में बैंकिंग क्षेत्र के प्रभारी व भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री गिरीश आर्य ने बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सरकार लगातार बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए नई नीति बनाकर उनके मनोबल को गिराने का काम कर रही है जो मजदूरों के हित में नहीं है,उन्होंने देशभर के सभी बैंकिंग कर्मचारियों से अपील की है कि सभी कर्मचारी हमारे संगठन के साथ जुड़े जिससे सरकार द्वारा जो नीतियां बनाई जा रही है उसमें कर्मचारियों के हितों की अवहेलना की जा रही है और उसके विरुद्ध हम एकजुट होकर लड़ सके। आर्य जी ने यह भी कहा कि सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम आने वाले 17 नवंबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन/रैली करेंगे।

अधिवेशन के अंतिम सत्र के दौरान नई कार्यकारिणी का चुनाव किए गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में के विनोद कुमार धनलक्ष्मी बैंक एर्नाकुलम केरल, राष्ट्रीय महामंत्री मनमोहन दास बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ और कोषाध्यक्ष अर्चना सोवानी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नागपुर चुनी गई।

अधिवेशन के माध्यम से कार्यक्रम के प्रभारी प्रभाकर अवस्थी ने सभी चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम उनके दिशा निर्देशों के अनुसार संगठन को मजबूत करने में उनके साथ हैं संगठन के पदाधिकारी जो भी निश्चित दिशा निर्देश हमें संगठन को मजबूत करने के लिए देंगे हम उनके साथ हैं और कर्मचारियों के हितों में जितना भी बड़ा आंदोलन करना हो हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।

मीडिया बॉक्स के लिए विशाल सोनकर लखनऊ