देहरादून,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के बनियावाला में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया। साथ ही बालिकाओं को ड्रेस भी वितरित कीं। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रत्येक राजकीय विद्यालय में 50 हजार रूपये का कॉर्पस फंड बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस निधि से राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के स्वास्थ्य व स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय स्तर पर सेनेट्री पैड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास बनियावाला व गदरपुर का उच्चीकरण करने और 9वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को निःशुल्क आवासीय सुविधा के माध्यम से, स्कूली शिक्षा देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत में नये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास का निर्माण किया जायेगा।