जम्मू कश्मीर, पुंछ आतंकी हमले में सेना के 5 जवानों की शहादत से देश भर की आंखें नम है। इन शहीद 5 जवानों में एक जवान ओडिशा प्रदेश के रहने वाले हैं वही 4 जवान पंजाब के रहने वाले हैं। जवानों की शहादत से इनके घरों में शोक का माहौल तो है ही सेना सहित देश भर के लोगों में गम और शोक की मनोभावनाएं हैं।
सेना की गाड़ी पर यह हमला तेज बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण आतंकवादियों ने अंजाम दिया है।हमला करने की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने ली है।
जांच में अधिकारियों को गोलियों के निशान के साथ ही हैंड ग्रेनेड के टुकड़े मिलने की बात सामने आई है। माना जा रहा है की ग्रेनेड से हमले के बाद ही गाड़ी में आग लग गई थी। आतंकी हमले की जांच में फॉरेंसिक टीमों के साथ ही आला अधिकारी लगे हुए हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुंछ और राजौरी सेक्टर के बीच सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड द्वारा आतंकी हमला किए जाने की बात सामने आ रही है जिसमें की 5 जवानों की शहादत हो गई है और 1 घायल जवान का इलाज चल रहा है। पंजाब के रहने वाले इन चारों जवानों के परिवारों में शोक की लहर है, ये परिवार है लुधियाना के रहने वाले हवलदार मनदीप सिंह,गुरदासपुर के सिपाही हरकिशन सिंह, मोगा के लांसनायक कुलवंत सिंह, बठिंडा के सिपाही सेवक सिंह व ओडिशा के पुरी ज़िले के रहने वाले देवाशीष, इन परिवारों ने सरकार से आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब और परिवार की सहायता की मांग की है।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि इन जवानों की शहादत को देश नमन करता है और उनके योगदान को देश नहीं भूलेगा उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं बुलाया जाएगा और शोक संतप्त परिवारों के साथ उनकी संवेदना है, देश उनकी शहादत को प्रणाम करता है।
सेना ने सर्च ऑपरेशन के तहत आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी रखा है।
देश के साथ ही मीडिया बॉक्स इंडिया परिवार इन जवानों की शहादत को नमन और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है… जयहिंद