हजारों की भीड़:अभूतपूर्व हुआ हरिद्वार में CMधामी का सम्मान समारोह

हज़ारों की भीड़: हरिद्वार का ट्रैफिक थम सा गया जहां-था पूरे हरिद्वार में जाम की स्थिति बन गई थी क्योंकि हरिद्वार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने की जब सूचना पहुंची तब लोग कार्यक्रम स्थल पर अचानक उमड़ पड़े जिससे प्रशासन को भीड़ काबू कर पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम स्थल का नजारा देखने लायक था । भाजपा की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंची हजारों की भीड़ आसमान को चीरने वाले नारे लगाकर धामी जिंदाबाद जिंदाबाद पुकार रही थी । ….. देवभूमि के लाल धामी ज़िंदाबाद ….. और भारत माता की जयकारे से हरिद्वार गूँज उठा , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान समारोह का जहाँ उमड़ी थी हज़ारों की भीड़ …. उत्तराखंड के सीनियर भाजपा लीडर और समाजसेवी पीके अग्रवाल और भाजपा की वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल की एक आवाज़ पर हरिद्वार में हज़ारो की भीड़ अपने मुख्यमंत्री धामी का सम्मान करने जुटी थी । भारत माता की जय और पुष्कर सिंह धामी ज़िंदाबाद के नारो से पांडाल गूंजता रहा और वक्ताओं ने धाकड़ धामी के यूसीसी कानून , नकल विरोधी कानून , दंगा विरोधी कानून और सख्त कानून व्यवस्था पर जमकर तालियां बटोरी।

हलांकि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक दिल्ली दौरे की वजह से नहीं पहुंच पाए लेकिन उनका संदेश मंच से लोगों के बीच पहुंचा दिया गया जिसको लोगों ने उतने ही उत्साह से लिया जितना कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति के दौरान यही माहौल होता।

हजारों की भीड़ ,देश में मिसाल बने मुख्यमंत्री धामी के कड़े फैसले – पीके अग्रवाल

सम्मान समारोह में मौजूद हज़ारों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पार्टी लीडर पीके अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी ने अपने शानदार कार्यकाल में कड़े और बड़े फैसले लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह और संघ की नज़रों में चमके हैं वो उत्तराखंड के लिए ही नहीं देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोज़गार , महिलाओं को सम्मान और स्वरोज़गार , बुजुर्गों को स्वास्थ्य और पेंशन योजनाओं का फायदा तो मिल ही रहा है साथ ही साथ समता और समाज में समानता के लिए यूसीसी जैसा साहसिक कानून बनाकर मुख्यमंत्री धामी ने अपनी मजबूत कार्यशैली का प्रमाण देश को दिया है।

आपको बता दें कि पार्टी लीडर पीके अग्रवाल और मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में किरण सिंह , धर्मेंद्र चौधरी , नरेंद्र अग्रवाल , संजीव चौधरी , सुरेंद्र ठाकुर , सुभाष चञ्चल और शीतल पुंडीर ने हरिद्वार में मुख्यमंत्री धामी का अभूतपूर्व और विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जहाँ न सिर्फ हरिद्वार जिले से बल्कि कई विधानसभाओं से भाजपा नेता , पार्टी समर्थक और आम जनता पहुंची थी जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्य्ता भी ली है।

धामी के कड़े फैसलों ने उत्तराखण्डियों का मान बढ़ाया – लक्ष्मी अग्रवाल

अपने उद्बोधन में मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि एक उत्तराखंडी होने का गर्व तब और बढ़ जाता है जब देश के कोने कोने में लोग धामी सरकार के कुशल नेतृत्व की चर्चा करते हैं और यूसीसी , नकल विरोधी कानून और चार धाम यात्रा में सुरक्षित और शानदार इंतज़ाम की तारीफ करते हैं। ये सुनकर ख़ुशी और गर्व का एहसास होता है कि उनके लोकप्रिय मुख्यमंत्री धामी आज देश के अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा प्रदेश है जहां पर देश में सबसे पहले सीएम धामी ने, युवाओं महिलाओं, खिलाड़ियों वरिष्ठ नागरिकों और आम जनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कानून लाकर देश में उत्तराखंड को एक नई पहचान और मिसाल दी है… कार्यक्रम में बोलते हुए स्थानीय पार्टी लीडर किरण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के यू सी सी कानून, नकल विरोधी कानून और दंगा विरोधी अध्यादेश की चर्चा आज देश में छाई है। उन्होंने इस शानदाय सम्मान समारोह के लिए मुख्य आयोजक पीके अग्रवाल और लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में हरिद्वार में जुटी हज़ारों की संख्या में जुटी जनता का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया।