डीएम हरिद्वार ने बारिश से उपजे हालात का तुरंत किया निराकरण

हरिद्वार, हरिद्वार जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल ने बारिश पर अपनी पैनी नजर बनाए रखी थी उन्हें पता था की बारिश से शहर के हालात बिगड़ सकते हैं और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति से नागरिकों को समस्या हो सकती है इसलिए उन्होंने समय रहते ही तत्काल अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देकर बारिश से उपजे हालात पर लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े जिलाधिकारी ने किया जल भराव वाले इलाकों का निरीक्षण,
अधिकारियों को तेजी से जल निकासी करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल सुबह से ही हो रही बारिश पर निरंतर नजर रखे हुए थे l वह अधिकारियों से बराबर बातचीत करते हुए उन्हें निर्देश दे रहे थेl जैसे ही अधिकारियों ने उन्हें रानीपुर मोड, भगतसिंह चौक, बहादराबाद बाल्मिकी बस्ती. लाटूवाला व कृष्णानगर कनखल, दीप पब्लिक स्कूल बहादराबाद के समीप,भारत माता मंदिर के पास रानीगली, हरिद्वार बस स्टैण्ड, मॉडल कॉलोनी में पानी घुसने के अलावा देवपुरा पुलिया के पास मकान की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना उन्हें दी तो उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तेजी से जल निकासी करने के निर्देश दिये तथा स्वयं जल भराव वाले इलाकों, नाले- नालियों आदि का निरीक्षण करते हुए ऋषिकुल देवपुरा पुलिया के पास क्षतिग्रस्त हुए मकान का जायजा लिया व क्षतिग्रस्त आवास को खाली कराने तथा प्रभावितों को मानक के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये