बागेश्वर,बागेश्वर जिला प्रशासन प्रसिद्ध पिंडारी ट्रैक को ठीक-ठाक करने में जुट गया है। इसके लिए शासन से एक करोड़ की धनराशि जारी की गई है। अंग्रेज अधिकारी विलियम ट्रेल ने 1930 में इस ट्रैक की खोज की थी। पिंडारी ग्लेशियर के दीदार के लिए हर साल हजारों पर्यटक देश-विदेश से आते हैं। वर्ष-2013 की आपदा में इस ट्रेकिंग रूट को काफी नुकसान पहुंचा था। जिसे अब ठीक करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि जिले के पिंडारी, लीती, शामा-गोगिना क्षेत्र के साथ ही कौसानी में ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिंडारी ट्रैक में विंटर पर्यटन को बढावा देने के लिए धाकुडी, द्वाली में एस्ट्रो हट्स बनाए जाएंगे। खाती जैकुनी में वन विभाग की चौकी को पर्यटन सूचना केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें पर्यटकों के पंजीकरण के साथ ही होम स्टे, रूट, पोर्टर आदि की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।