पुलिस ने फायरिंग करके गिराया द्रोण
अमृतसर पुलिस ने सीमा पर उड़ रहे यूएस चाइना मेड ड्रोण को मार गिराया जिसमें में 5 किलो हीरोइन बंधी मिली है।

अमृतसर पुलिस ने मार गिराया द्रोण पांच किलो हेरोइन बंधी थी

अमृतसर, अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है इससे पहले की सीमा पार से नशे का सामान पंजाब या फिर देश के कोने कोने में पहुंचाया जा सके अमृतसर पुलिस ने मार गिराया द्रोण पांच किलो हेरोइन बंधी थी इस द्रोण में।.पंजाब की अमृतसर पुलिस ने सीमा पर उड़ रहे यूएस चाइना मेड ड्रोण को मार गिराया जिसमें में 5 किलो हीरोइन बंधी मिली है।

पुलिस ने फायरिंग करके गिराया द्रोण

सीमा से 5 किलोमीटर दूर कक्कड़ गांव में पुलिस ने एके-47 से निशाना साधते हुए 12 राउंड फायरिंग करके द्रोण को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है, यह द्रोण 6 विंग्स वाला द्रोण है जिसमें की 5 किलो हेरोइन बंधी हुई थी। रूरल पुलिस के एसएसपी के स्वप्न शर्मा के मुताबिक इतवार की सुबह जब सीमा के क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी तो उन्होंने लोपके एरिया में द्रोण की आवाज सुनी आवाज सुनते ही अमृतसर पुलिस ने मार गिराया द्रोण पांच किलो हेरोइन बंधी थी,पुलिस के जवानों ने अपनी AK47 राइफल से 12 राउंड फायरिंग करके द्रोण को मार गिराया जिसमें 5 किलो हीरोइन बनी थी जिस को पुलिस ने कब्जे में लेकर गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया।

दो संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में लिए गए

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध लोग घूमते हुए मिले जिनको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

डीजीपी पंजाब ने ट्वीट करके दी जानकारी

डीजीपी पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आज सुबह कक्कड़ गांव में 6 विंग्स वाले पाकिस्तान से आए हुए द्रोण को पुलिस के जवानों ने मार गिराया है इस द्रोण में 5 किलो हेरोइन बंधी हुई थी डीजीपी ने अपने ट्विटर में कहा कि पुलिस ने पाकिस्तान की एक बड़ी हरकत को नाकाम कर दिया है साथ ही पास के खेतों में छुपे हुए दो संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

डीजीपी पंजाब ने ट्वीट करके दी जानकारी

गणतंत्र दिवस के मद्देनजरअलर्ट

आने वाली 26 जनवरी को देखते हुए देशभर के सभी सुरक्षा एजेंसी मुस्तैद है जिसके तहत वह देश के अंदर और सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रख रही है इससे पहले भी पाकिस्तान ने कई बार द्रोण से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है जिसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां कोई भी चूक करना नहीं चाहती है पुलिस की इसी मुस्तैदी के तहत पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की इस हरकत को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही नाकाम कर दिया है।