कुमाऊं का पहला ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पंतनगर विश्वविद्यालय में स्थापित होगा। यहां से ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र नई तकनीक के माध्यम से कृषि के विकास में नया आयाम स्थापित करेंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय और सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के बीच में ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं। समझौते के तहत सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी विद्यालय में ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगा जिसका प्रयोग कैलेंडर विकास एजेंसी की तरफ से तैयार किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा इसका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों में ड्रोन कौशल विकसित करना है। प्रशिक्षित छात्र अपने कौशल के माध्यम से समय-समय पर कृषि संबंधित सटीक जानकारियां किसानों को उपलब्ध कराएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से हम पहाड़ी क्षेत्रों में जानवरों से होने वाले नुकसान से बचेंगे। कृषि की विभिन्न क्रियाओं में ड्रोन के सहयोग से किसानों को बहुत फायदा होगा उनकी लागत कम होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी।