इलेक्शन स्पेशल:मतदान के इंतजार में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी परिवार के साथ लगे थे कतार में
आम जनता की तरह नजर आये

इलेक्शन स्पेशल:मतदान के इंतजार में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी परिवार के साथ लगे थे कतार  में 

इलेक्शन स्पेशल:लोकसभा इलेक्शन के प्रथम चरण में  उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कल शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से सभी पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी  गई थी । सभी जगह मतदान शाम 5 बजे तक किया गया ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी और मां के साथ खटीमा में अपने  पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

आम जनता की तरह नजर आये धामी,इलेक्शन स्पेशल 

मुख्यमंत्री धामी भी आम लोगों की तरह मतदान के लिए लाइन में जब खड़े थे तब सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया ,सीएम की तरह उनके परिवार ने भी आम मतदाता की तरह ही मताधिकार का प्रयोग किया, इस दौरान धामी बूथ के बाहर बनी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर अपना वोट डाला। 

READ ALSO

इंडियन 2:जानिए किस दिन कमल हासन की ये फिल्म रिलीज होने वाली है

 कल मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की जनता से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की थी ।सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के सभी सम्मानित मतदाताओं से  मेरा विनम्र निवेदन है  कि आज लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का सदुपयोग कर देश की विकास यात्रा को  बढ़ने के लिए  सक्षम सरकार चुनने में अपना योगदान दें। आपका एक  एक वोट कीमती है