फसल बीमा योजना से उत्तराखंड के किसान हो रहे हैं लाभान्वित

किसानों को उनकी फसल की वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए फसल बीमा योजना कारगर साबित हो रही है। 18 फरवरी 2016 को शुरू हुई योजना से प्रदेश के कई किसानों को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत फसलों के नुकसान की भरपाई से किसान राहत महसूस कर रहे हैं। ज़िले के झंडीचौड़ पश्चिमी के काश्तकार राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि बारिश से उनकी फसल खराब हो गई थी। उन्होंने इसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग और इंश्योरेंस कंपनी को दी जिसके बाद उन्हें मुआवजा दिया गया।