Mahakumbh में आग , महाकुंभ प्रयागराज के सेक्टर सत्रह की टेंट सिटी में लगी आग किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। मौके पर तुरंत यूपी पुलिस की बारह फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची। डी आई जी वैभव कृष्ण ने आग पर काबू पाने की बात कही। हादसे वाली जगह पर NDRF , स्वयं सेवियों ने पाया हालात पर काबू पाया।
Mahakumbh में आग मुख्यमंत्री योगी तुरंत पहुंचे
Mahakumbh में आग लगने वाले स्थान पर सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्होंने हालात का जायजा लिया,योगी पहले से ही प्रयागराज के दौरे पर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके हालात के बारे में जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि इसी जगह पर गीता प्रेस गोरखपुर का टेंट लगा हुआ था जिसमें काफी नुकसान हुआ है। मेला प्रशासन ने एतिहात के तौर पर इस सेक्टर की इलेक्ट्रिक काट दी है। हादसे के चश्मदीदों ने प्रशासन और पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के इंतजामों के कारण तुरंत काबू पाया गया है वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद। आग लगने के कारणों का शुरुआती खुलासा नहीं हूआ है। सेक्टर पांच और उन्नीस के पास की घटना बताई गई है। शाम चार बजे की घटना की सूचना है,4.30 पर पूरी तरह से आग पर काबू।
photo – social media
read also – Harsha Richhariya मैं साध्वी नहीं ! खूबसूरत साध्वी को लोग कर रहें हैं ट्रोल ,जानिए असली सच