बाढ़:बागेश्वर सहित राज्य के कई इलाकों में तेज़ बारिश होने से जंगलों में बढ़ रही आग तो बुझ गई, लेकिन इस कारण कई जगहों पर बाढ़ और आपदा जैसी समस्या पैदा हो गई। उत्तराखंड के कई इलाकों समेत नैनीताल और उत्तरकाशी में बाढ़ के बाद अब बागेश्वर में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई। तेज़ बाइस से बागेश्वर के कई इलाकों में तबाही का माहौल बन रहा है।
बागेश्वर में बाढ़ जैसे हालात
बागेश्वर जिले में देर रात भीषण बारिश से तबाही हो गई है। कपकोट क्षेत्र में इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है साथ ही बारिश से जिला मुख्यालय के मंडलसेरा के कुंती नाला में पानी तेज़ उफान पर आ गया है । कुंती नाला में उफान आने के कारण रातभर स्थानीय लोग दहशत में रहने को मजबूर रहे।
Read Also
फिल्म लाल अयोध्या: सबको चौका देगी,क्यों भावुक हुए पहलाज
बागेश्वर और कपकोट की सड़कों पर खड़े वाहन मलबे में डूब गए हैं। मंडलसेरा और अन्य स्थानों पर भी बारिश का पानी भर जाने के कारण बाढ़ की समस्या पैदा हो गई है। बारिश का पानी और मलबा स्थानीय लोगों के घरों में घुसने के कारण मुसीबत बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल के वार्ड में पानी भरने से रात में ही मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ गया है।बागेश्वर, कपकोट सहित कई जगहों पर रात भर बिजली नदारद रही जिस कारण कपकोट सीएचसी में एक्स-रे भी नहीं हो पा रहे हैं। कपकोट में सड़क पर खड़ी बीआरओ की पोकलेन मशीन बारिश के पानी के साथ गदेरे में बह गई है।