GMVN REVENUE : गढ़वाल मंडल ने 30 करोड़ का प्राॅफिट कमाकर किया नये साल का स्वागत

देहरादूनः बीता साल 2024 को गढ़वाल मंडल विकास निगम के लिए काफी लाभकारी रहा है ।निगम ने अपनी पर्यटन सेवाओं के ज़रिए रिकॉर्ड राजस्व कमाकर 2024 को कहा अलविदा।2024 उत्तराखंड में पर्यटन के लिए बेहद खास रहा. पर्यटन के क्षेत्र में निगम महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहा है। GMVN ने राजस्व कमाने में अच्छा खासा रिकॉर्ड बनाया है. जीएमवीएम के प्रबंधक निदेशक के अनुसार 2024 में जीएमवीएन ने 30 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है.

सूचना के अनुसार गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाऊसों की सेवाओं से पर्यटन के जरिए साल 2024 में जीएमवीएन ने 30 करोड़ के पर्यटन क्षेत्र के मुनाफे के साथ पुराने साल को। अलविदा करते हुए नये साल का स्वागत किया है जबकि इस फाइनेंशियल ईयर क्लोज होने में अभी दो महीने का वक्त और शेष है।

GMVN REVENUE बढ़ाने के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन पर फोकस

ईटीवी उत्तराखंड को दिए गए साक्षात्कार में निगम के एम डी विशाल मिश्रा ने बताया कि निगम अपने गेस्ट हाउस को और अधिक सुविधाजनक और हाईटेक बनाने के लिए देश विदेश से आने वाले पर्केयटकों डाटा को जीएमवीएन एनालाइज कर रहा है. एम डी विशाल मिश्रा ने बताया कि निगम की प्राॅपर्टी और रेस्ट हाउसों के पास विविध प्रकार की जैवविविधता देवभूमि में उपलब्ध है जिसको देखते हुए पर्यटन की नमी संभावनाओं पर काम हो रहा है। मिश्रा ने कहा कि जीएमवीएन का प्रयास है कि निगम की वेबसाइट के अतिरिक्त भी अन्य टूरिज्म वेबसाईटों के जरिए भी उत्तराखंड टूरिज्म को बढ़ावया जाए ।

मिश्रा ने बताया कि चिला डेम के गेस्ट हाउस. विंटर गेम्स और विंटर टूरिज्म के लिए औली जीएमवीएन एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. वैलनेस के लिए गंगा रिजॉर्ट, मंदाकिनी और तिलवाड़ा बेस्ट डेस्टिनेशन पर्यटन के लिए विशेष आकर्षण हैं इसी के साथ निगम वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए भी अपनी प्रॉपर्टी सरकार को रिकमेंड कर रहा है जिससे देवभूमि में टूरिस्टों का फुटफाल बढ़ाया जा सके।