गाजियाबाद में भी चला बुलडोजर भू माफियाओं से खाली कराई गई सरकारी जमीन

Bureau MBI

गाजियाबाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद गाजियाबाद में जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाए जाने की कार्रवाई निरंतर सरकारी स्तर पर अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों से सरकारी जमीन का डाटा एकत्र कर अवैध कब्जों को नेस्तनाबूद करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में आज मोदीनगर क्षेत्र के तलहैटा गांव में लाखों रुपए कीमत की सरकारी जमीन भू माफिया के कब्जे से खाली कराई गई। सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी चलवाकर नेस्तनाबूद कर दिया। उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला ने बताया कि तलहैटा गांव में खसरा नंबर 469 की रकबा 0.1260 हेक्टेयर भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया था। कब्जा धारियों ने पक्का निर्माण व चारदीवारी कर रखी थी। पैमाइश में पता चला कि उक्त भूमि राजस्व विभाग में सरकारी है। उन्होंने बताया जमीन चिन्हित कर गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया तो उन्हें जेल भिजवाया जाएगा।