देहरादून, उत्तराखंड की धामी सरकार देहरादून में डेंगू के रोकथाम और उस पर लगाम लगाने के लिए खाशी संवेदनशील हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधू के साथ इस पर निर्णय लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश देते हुए प्रदेश के कई इलाकों में डेंगू पर काबू पाने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है।
डेंगू की रोकथाम के लिए देहरादून के बाद अब हरिद्वार, नैनीताल, और पौडी जनपद में चलेगा महाअभियान, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के निर्देश के बाद हरकत में जिला प्रशासन
अक्सर देखा गया है कि गरीब और भोली भाली जनता बुखार होने पर आस-पड़ोस के झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई लेकर अपनी बीमारी को और गंभीर बना देते हैं जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने इन
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ राज्य में अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
राज्य में डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु के निर्देश पर सचिव, स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार द्वारा आज सचिवालय में जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौडी, नैनीताल जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार द्वारा जनपद नैनीताल, हरिद्वार, पौडी के जिलाधिकारियों से यह अपेक्षा की गई है कि जनपद देहरादून द्वारा डेंगु रोकथाम हेतु जो माइक्रोप्लान बनाया गया है उसी तरह से बाकी जनपद भी अपने स्तर पर माइक्रोप्लान तैयार कर डेंगु रोकथाम हेतु महाअभियान चलाए एवं सभी विभागों को साथ लेकर चलें।