राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन में किया वसंतोत्सव का शुभारंभ

उत्तराखंड राजभवन में बसंतोत्सव शुभारंभ

देहरादून दून,वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही देहरादून स्थित राजभवन में आज से तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2023 शुरू हो गया है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वसंतोत्सव का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उद्यान मंत्री गणेश जोशी भी शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि वसंतोत्सव कार्यक्रम को आर्थिक गतिविधियों के रूप में भी देखा जा सकता है। इसमें मुख्य रूप से पारंपरिक मोटे अनाज मिलेट को वरीयता दी जाएगी। शहद उत्पादन, इत्र, सगंध और औषधीय जड़ी-बूटियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड पुष्प प्रदेश के तौर पर उभरेगा, साथ ही बागवानी और कृषि के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगा जिससे किसान समृद्ध होंगे।

राज्य के उत्पादकों को मिला बड़ा मंच -सीएम धामी

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव हमारे प्रदेश के हॉर्टिकल्चर उत्पादकों के लिए बड़े मंच प्रदान करते हैं और इस बार बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग अपने यहां पर उत्पादों को लेकर के आए हैं साथ ही इस उत्सव में पहली बार बागवानी के साथ-साथ छत पर बागवानी किस प्रकार सफल तरीके से की जाए उसके भी उत्पाद और जानकारियां यहां पर मिल रही हैं।