हरिद्वार की SDM संगीता कनौजिया का aiims में निधन

हरिद्वार ज़िले की ,लक्सर तहसील में तैनात रहीं, एस. डी. एम ,संगीता कन्नौजिया का, आज सुबह, ऋषिकेश स्थित, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ,(एम्स) में, निधन हो गया। इस साल, 26 अप्रैल को, लक्सर में हुई सड़क दुर्घटना में, गंभीर रूप से घायल होने के बाद, उन्हें ईलाज के लिए, एम्स में, भर्ती कराया गया था। उनका, एम्स की, क्रिटिकल केयर यूनिट में ईलाज चल रहा था। ऋषिकेश एम्स के, जनसंपर्क अधिकारी, हरीश थपलियाल ने बताया, कि एसडीएम संगीता कन्नौजिया ने, आज सुबह करीब 9 बजे अंतिम सांस ली।

पिछले, साढ़े चार महीने से, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उनकी रीढ़ की पूरी हड्डी, मस्तिष्क व सीने में, गंभीर चोट के साथ-साथ, दाहिने हाथ के ऊपर का, फ्रैक्चर था। सड़क दुर्घटना के दौरान, लगी कई चोटों और लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट की वजह से, उनका सांस लेने में नियन्त्रण समाप्त हो चुका था। लंबे समय तक, डायलिसस पर रहने के कारण, गुर्दे सहित, उनके शरीर के अन्य अंगों ने भी, काम करना बंद कर दिया था। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, एसडीएम संगीता कन्नौजिया के निधन पर, गहरा दुःख व्यक्त किया है।