देहरादून, उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यात्रा मार्ग पर जगह जगह पर यात्रियों को चिकित्सा के लिए ए टी एम की सुविधाएं मिलेंगीअब चार धाम की यात्रा के दौरान आपको इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यदि किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी होती है तो यात्रा मार्ग पर ही उसे चिकित्सीय सुविधाएं धामी सरकार की तरफ से तुरंत उपलब्ध हो जाएंगी।चारधाम की कठिन यात्रा में आने वाले यात्रियों को अक्सर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उठानी पड़ती थी. चूंकि पहाड़ी इलाके होने के कारण सुविधाओं का सुगम होना काफी कठिन होता था लेकिन पूर्व में हुए हादसों से सीख लेते हुए वर्तमान धामी सरकार ने अब पक्के इंतजाम कर लिए हैं।
सरकार के पास यात्रा मार्ग से जुड़ी सभी जानकारियां का अब व्यापक अध्ययन है जिसकी समय समय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा कर अधिकारियों को बंदोबस्त के पुख्ता इंतजाम के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पहाड़ों में सभी सुख सुविधाएं पहुंचा पाना मैदानों की अपेक्षाकृत काफी संघर्षपूर्ण होता था लेकिन धामी सरकार ने समस्याओं का आकलन करके सभी सुविधाओं के लिए कमर कस ली है। यात्रा मार्ग पर यात्रियों को खाने-पीने रहने ठहरने की सुविधाओं के साथ ही संचार व्यवस्था आवागमन की सुविधा और इलाज की समुचित व्यवस्था प्रशासन ने यात्रा पूर्व पूरी कर ली है।
चारधाम स्वास्थ्य ए टी एम
अब यात्रा मार्ग पर जगह जगह पर यात्रियों को चिकित्सा के लिए ए टी एम की सुविधाएं मिलेंगी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में चारधाम यात्रा को देखते हुए महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज (H.P.E) के निदेशक कॉर्पोरेट अफेयर एंड C.S.R के मध्य 50 हेल्थ A.T.M को चिन्हित चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में हेल्थ A.T.M की होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि केदारखण्ड की तर्ज पर मानसखण्ड हेतु भी C.S.R के अन्तर्गत ये सेवाएं हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज द्वारा जनहित में प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, डॉ. आर. राजेश कुमार, अपर सचिव श्रीमती अमनदीप कौर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता शाह, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना समेत कई गणमान्य उपस्थिति रहे।