21000 दीपों से हिंदू नव वर्ष का स्वागत , डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी पहुंचे कार्यक्रम में

लखनऊ, हिंदू नव वर्ष के आगमन की तैयारी जोर शोर से लखनऊ में की गई इस मौके पर नव-वर्ष की पूर्व संध्या पर आनंदी वाटर पार्क ग्रुप की तरफ से दीपोत्सव का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित हुए।

हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर माता आनंदी जी के मन्दिर पर सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया कार्यक्रम मे माननीय उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मां आनंदी की आरती करी तथा सुन्दर काण्ड का पाठ किया। पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने प्रथम दीप को प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव की शुरूआत की कार्यक्रम मे 21000 दीप का दीपोत्सव हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद प्रांशु दत्त द्विवेदी ने की और व्यापारियों का सम्मान किया साथ ही व्यापरियो के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को भी समझने का प्रयास किया l कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि पदम श्री डॉ विद्या बिंदु सिंह भाजपा नेत्री अपर्णा यादव एवं लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य राहुल गुप्ता ने लोगों को वस्त्र भी वितरित किए ।