केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश कैसे हुआ,7 की मौत : जानिए

केदारनाथ -गुप्तकाशी से दुखद खबर ने सभी को हिला कर रख दिया केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी में क्रैश हो गया, इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की दुखद मौत हो गई। इस हादसे में 4 महिलाएं और पायलट को मिलाकर तीन पुरुष हैं।इस हादसे के प्रति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। उन्होंने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं।

Helicopter returning from Kedarnath to Guptkashi crashes in Garudchatti

अपर सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उड्डयन सी.रविशंकर ने हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि #Kedarnath से गुप्तकाशी जा रहे आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु हुई है। दुर्घटना आज प्रातः लगभग 11:40 बजे हुई। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में कैप्टन अनिल (मुंबई निवासी) सहित गुजरात के तीन और कर्नाटक, झारखण्ड के एक-एक यात्री सवार थे। एक अन्य यात्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जिलाधिकारी स्तर पर जॉंच बिठाई गई है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्कयू व रिकवरी ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी उपस्थित रहे।

क्रैश बेहद ही खतरनाक था। हेलिकॉप्टर के गिरते ही ईंजन धधक उठा और हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हो गया। इस वजह से हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तस्वीरों में जो मंजर दिख रहा है वो बेहद डरावना है।

कैसे हुआ केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश

शुरुआती तौर पर समझा जा रहा है कि हादसा खराब मौसम धुंध और पुअर विजिबिलिटी के कारण हुआ है, हेलिकॉप्टर किसी स्थान पर टकरा गया जिस कारण इसमें ब्लास्ट हो गया और हेलीकॉप्टर कई हिस्सों में टूट गया और बीच का हिस्सा जलकर पूरी तरह राख हो गया..

हादसे में मृतकों के नाम

पायलट- अनिल सिंह
कृति
सुजाता
प्रेम कुमार
उर्वी
पूर्वा रामानुज
काला