मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार ने औद्योगिक नीति में उद्योगपतियों के सुझावों को भी शामिल किया है। सरकार का प्रयास है कि राज्य में अधिक से अधिक निवेश हो और पूर्व से स्थापित उद्योगों को और बेहतर सुविधाएं मिलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लघु उद्योगों के लिए अनेक संभावनाएं हैं। खासकर, बागवानी, जैविक खेती, औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के क्षेत्र में।
आज सीएम आवास में आयोजित एग्रो फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव-2022 में कृषि, उद्यान, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े देश-विदेश के उद्योगपतियों के साथ उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लॉजिस्टिक पॉलिसी शुरू की जा रही है। कॉन्क्लेव में कृषि मंत्री गणेश जोशी, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, मुख्य सचिव एसएस संधु ने भी विचार व्यक्त किए।