आयकर विभाग :सात करोड़ से ज्‍यादा आयकर रिटर्न
हेल्पडेस्क 24×7

आयकर विभाग : सात करोड़ से ज्‍यादा आयकर रिटर्न

vishal ramesh

मौजूदा आकलन साल  2024-25 के लिए  आयकर विभाग के अनुसार अब तक सात करोड़ से ज्‍यादा आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल किया जा चुका है, जिसमें बीती शाम 7 बजे तक 50 लाख से ज्यादा का आईटीआर दाखिल किया गया है। आयकर विभाग ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर  बयान जारी करते हुए  बताया कि 31 जुलाई, तक 7 करोड़ से अधिक करदाताओं ने आईटीआर दाखिल किए हैं, जिनमें  शाम 7 बजे तक 50 लाख से अधिक का आईटीआर दाखिल किया गया है।

 आयकर विभाग हेल्पडेस्क 24×7

 आयकर विभाग ने कहा है कि आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता करने को हमारा हेल्पडेस्क 24×7 आधार पर काम कर रहा है, और हम कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और ट्विटर/एक्स के जरिए सहायता प्रदान कर रहे हैं।

also read

सावधान:गुमराह करके शादी करना पड़ेगा महंगा

गौरतलब  है कि वित्‍त वर्ष 2023-24 और आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 तक है। हालांकि, करदाताओं को अभी भी उम्मीद है कि आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर आ रही परेशानियों  को देखते हुए आईटीआर फाइल करने की तिथि को आगे बढ़ाएगा, लेकिन इसकी संभावना मालुम नहीं पड़ रही है।

हेल्प डेस्क संपर्क का विवरण

ई-फ़ाईलिंग और केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र

आयकर विवरणी या फॉर्म और अन्य मूल्य वर्धित सेवाओं की ई-फ़ाईलिंग और सूचना, सुधार, प्रतिदाय और अन्य आयकर प्रसंस्करण से संबंधित प्रश्न

08:00 बजे से – 20:00 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार)

Phone2

1800 103 0025

Phone6

1800 419 0025

Phone3

+91-80-46122000

Phone6

+91-80-61464700

Photo source -social media