उत्तराखंड में ठंड की मार अलाव जलाने के निर्देश

ठंड की मार बढ़ने के साथ ही सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर में अलाव जलाए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और नगर निगम, नगर पालिकाओं की ओर से रात्रि के समय सार्वजनिक स्थानों व चौराहों पर यात्रियों व निराश्रित लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं।

टिहरी जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों के मुख्य चौराहों और रैनबसेरों के आसपास रात में अलाव जलाए जा रहे हैं। नई टिहरी व चंबा क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिए अस्थाई टेंट लगाकर पानी व घास-चारे की व्यवस्था की गई है। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कस्बाई बाजारों में भी अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं।