जम्मू कश्मीर पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्य सीखने पहुंचे देहरादून

देहरादून, विकास कार्यों की पहली पाठशाला हमारी ग्राम पंचायत होती है पंचायती राज का कामकाज बेहतर तरीके से किस तरह अंजाम दिया जाता है इस बात की जानकारी लेने के लिए जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधि देहरादून के डोईवाला में आए हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर के 40 पंचायत प्रतिनिधियों का दल देहरादून जिले के डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के भ्रमण पर है। दल ने ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के कराए गए विकास कार्यों के बारे में जाना। जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों में बेहतरीन विकास कार्य हुए हैं। उनका यहां आने का उद्देश्य पंचायत के कामों को समझना और फिर उन पर अपने राज्य में अमल करना है।