प्रत्येक ग्राम पंचायतों के किसानो तक पहुंचें केसीसी-मुख्य सचिव

देहरादून, किसानों की आय दोगुनी हो और पहाड़ के किसानों की दशा और दिशा सुधरे इसके लिए आज सचिवालय में मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधु ने किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर बैठक करते हुए निर्देश दिए

आज सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. संधु ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए इस योजना को अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाने और प्रत्येक ग्राम पंचायत में इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने हेतु विभागों और बैंकों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएं और फील्ड स्टाफ को ग्राम स्तर पर टारगेट दिए जाएं। उन्होंने कहा कि प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी और कॉपरेटिव सोसाइटी की इसमें सक्रिय साझेदारी सुनिश्चित की जाए।