लखनऊ वासी विभिन्न प्रजातियों के आम का लेंगे स्वाद

विशाल रमेश

जनता को विभिन्न प्रकार के आमों की किस्म का स्वाद और उसकी विशेषता को बताने के लिए लखनऊ में 14 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक अवध शिल्प ग्राम मे आम मेले का विशेष आयोजन किया जाना है इस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है

कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया

वहीं उत्तर प्रदेश के कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने वहां जाकर निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से आने वाले विशेष प्रकार के आम स्थलों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि कि वह आए हुए किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखें और बारिश को देखते हुए प्रबंध किये जायें और आम जनता के लिए यह प्रदर्शनी खुली रहेगी और जिसके लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी जिससे उन्हें आने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो

आम मेलें में आने वाली जनता की सुविधाओं का रखा जाए ख्याल

महोत्सव में आम पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्रेता विक्रेता एक ही मंच पर नजर आएंगे इसे अन्य प्रांतों में भी आम के और अधिक प्रभावी विपणन के लिए कार्रवाई की जा सकेगी