हिमांशु
प्रयागराज, मीडिया कर्मी बनकर आए तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पुलिस की कस्टडी में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या कर दी है।
कौन है मास्टरमाइंड
सूत्रों की माने तो पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को इन्वेस्टिगेशन के लिए कई जगह ले गई थी जहां से उसे वापस थाने लाया गया और मेडिकल कराने के लिए पुलिस की अभिरक्षा में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर बाइक सवार तीन युवकों ने अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है घटनास्थल पर घटना में प्रयोग की गयी तीन पिस्तौल और गोली भी पड़ी मिली है। दोनों भाइयों के हाथ आपस में हथकड़ी में बंधे हुए हैं और दोनों का शव जमीन पर पड़ा है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने दुर्दांत अपराधी की सुरक्षा में पुलिस की तरफ से यह भारी कोताही बरतने की बात कही जा रही है।
कहीं ऐसा तो नहीं है की अतीक और अशरफ से कई भारी राज खुलने वाले हो और उसको छुपाने के लिए किसी बड़ी साजिश के तहत दोनों का काम तमाम कर दिया गया है।
गोली मारने वाले 3 आरोपियों में से पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।मेडिकल कॉलेज के बाहर दोनों को मारी गयी गोली ,तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी ,पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग।
मीडिया कर्मी बनकर आए थे तीनों युवक
युवकों का नाम लवलेश तिवारी,सनी और अरूण मौर्य बताया गया है। युवको के पास कैमरा और माइक आईडी भी मिली है मौके पर , माइक आईडी पर एनसीआर न्यूज़ लिखा हुआ है।
वारदात में ए एन आई का कैमरामैन भी घायल
आन कैमरा मर्डर फिर सरेंडर
मेडिकल कराने के लिए ले गए अशरफ और अतीक की गोली मारकर हत्या
मेडिकल कॉलेज के बाहर दोनों को मारी गयी गोली
तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी
तीनों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
करीब 10 राउंड हुई फायरिंग, हुयी