खेल की बड़ी प्रतियोगितायें उत्तराखंड में होंगी आयोजित -CM धामी

देहरादून,,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रेमनगर आश्रम में डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बास्केटबॉल इन्विटेशन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर प्रतिभाग कर पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के अनुरोध पर हरिद्वार में जगह चिह्नित कर एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल कोर्ट बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने देश के विभिन्न राज्यों से आये बास्केटबॉल खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित होना अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे भी बड़ी प्रतियोगिता यहां आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिये बहुत जरूरी हैं तथा समूह में टीम भावना से कैसे काम करना है, इसकी प्रेरणा हमें खेलों से ही मिलती है। हमारे खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर खेल सुविधाएं दोनों प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। हमने नई खेल नीति बनाकर अपने युवा खिलाड़ियों का ध्यान रखने का कार्य किया है। इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधाय आदेश चौहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।