मन की बात:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 114 वें संस्करण में उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के झाला गाँव के युवाओं द्वारा स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे Thank you Nature अभियान की बात करते हुए इस बेहद खास मुहिम की सराहना की है।
मन की बात मैं पीएम द्वारा झाला गांव के युवाओं की तारीफ पर सीएम धामी भी हुए प्रसन्न
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में राज्य के उत्तरकाशी के सीमावर्ती गाँव झाला का जिक्र होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि झाला गांव के युवाओं ने अपने गाँव को स्वच्छ रखने के लिए एक खास पहल शुरू की है, उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा अपने गाँव में “धन्यवाद प्रकृति अभियान” चला रहे हैं जो कि स्वच्छता के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल है।
युवा रोज करते हैं 2 घंटे अपने गांव की सफाई
“धन्यवाद प्रकृति अभियान” के तहत झाला गाँव में रोजाना दो घंटे सफाई की जाती है। गाँव की गलियों में बिखरे हुए कूड़े को समेटकर, उसे, गाँव के बाहर तय जगह पर डाला जाता है। इससे गाँव भी स्वच्छ हो रहा है और लोग जागरूक भी हो रहे हैं।