Martyr's memory: हर वर्ष होगा फुटबॉल मैच टूर्नामेंट

Martyr’s memory: हर वर्ष होगा फुटबॉल मैच टूर्नामेंट

 Martyr’s memory: देश की रक्षा  में अपने प्राण का बलिदान देने वालेविभूति शंकर ढौडियाल को याद किया गया।  पुलवामा के पास पेलगांव गांव में छुपे आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए आरआर 55 के मेजर विभूति शंकर ढौडियाल को कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने श्रद्धांजलि अर्पित । शहीद की माता श्रीमती सरोज ढोंडियाल को शाल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर धस्माना ने कहा कि शहीद मेजर विभूति शंकर व शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के महान बलिदान को देश हमेशा याद करेगा ।

Martyr’s memory पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट

उनकी याद व उनके बलिदान को आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने के लिए चिर स्मृति बनाने के लिए देवभूमि मानव संस्थान विकास ट्रस्ट हर वर्ष 14 फरवरी से 18 फरवरी तक देहरादून में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करेगा।
धस्माना ने कहा कि पुलवामा जैसा आतंकवादी हमला देश की एकता व संप्रभुता के लिए दुश्मन देश की एक चुनौतीपूर्ण आतंकवादी घटना थी जिसमें देश के 42 वीर जवान शहीद हो गए थे,उस जख्म में देश कभी भूल नहीं सकता।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उस हमले के बाद जम्मू कश्मीर के नौशेरा में तैनात मेजर चित्रेश बिष्ट 16 फरवरी को और पुलवामा में तैनात मेजर विभूति शंकर 18 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों के खिलाफ अलग अलग ऑपरेशन में शहीद हो गए इन दोनों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।

धस्माना के साथ उदयवीर सिंह पंवार, अनुज दत्त शर्मा, सरोज ढौडियाल,जगदीश प्रसाद ढौडियाल, सुशील मियां  स्थानीय लोग भी  आदि उपस्थित थे ।