उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक नदी नाले उफान पर है। गंगा और अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर चल रही हैं। वहीं, भूस्खलन के चलते देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी समेत प्रदेश में कई जगह भवन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है। उधर, मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जिले की 16 सड़कों पर यातायात बाधित है। सड़कों के बंद होने से करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित है। साथ ही जिले में 10 मकान अधिक और 6 मकान आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए है। वहीं, अभी तक जिले में 281 पशुओं की हानी भी हुई है। बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में 170 एम.एम. बारिश, इस मानसून की सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई। यहां भारी बारिश से जगह-जगह गधेरे भी उफान में आए और दर्जनों घरों में मलबा घुस गया। साथ ही सरयू नदी भी उफान पर है।