मौसम विभाग नेअगले 3 दिनों की भारी बारिश की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में शासन ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। शासन से निर्देश मिलने के बाद चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी को भी अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम के अलर्ट को देखते हुए यह रोक 17 सितंबर तक जारी रहेगी। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, कुमाऊं मंडल के चंपावत और गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग में स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, दो दिन उत्‍तराखंड में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट, जबकि शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

भूस्खलन और चट्टाने खिसकने का खतरा है। नदी-नालों के उफान पर आने से किनारे स्थित बस्तियों को भी खतरा पैदा हो सकता है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चम्पावत के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई। अल्मोड़ा जिले में भी लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूलों में एक दिन का अवकाश किया गया। नैनीताल और पौड़ी जिले में भी स्कूलों की छुट्टी की गई है।