Bureau
योगीराज दो आम आदमी की सरकार है यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के सभी मंत्री आम आदमी और जनता के बीच में रहकर उनके जीवन, परेशानियों और जरूरतों को देखने समझने के लिए हकीकत की जमीन पर उतरे हैं, इसी मकसद के मद्देनजर बरेली के भरतौल गांव में मंत्री नंदगोपाल नंदी लोगों के बीच बिल्कुल साधारण आम आदमी की तरह दिन बिताते दिखे यह तस्वीरें इसलिए मीडिया में बाहर जारी की गई हैं कि लोग यह समझ सके कि मुख्यमंत्री का संदेश बिल्कुल स्पष्ट जनता के सामने, जनता के लिए, जनता के द्वारा शासन और लोकतंत्र की साफ सुथरी कार्यशैली है।
आम आदमी की तरह बरेली के भरतौल गांव में मंत्री नंदगोपाल नंदी
सरकार आपके द्वार अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने ग्राम भरतौल (बरेली) में श्रीमती मुन्नी देवी जी पत्नी स्वर्गीय अमर सिंह के घर भोजन करने के बाद वहीं पर रात्रि विश्राम भी किया
उद्देश्य था आम जनमानस के बीच संदेश देना कि भारतीय जनता पार्टी वी०वी०आ०ई०पी कल्चर से कोसो दूर है और जनप्रतिनिधि जनता के ही बीच के व्यक्ति हैं कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आम आदमी की तरह अपनी दिनचर्या शुरू की …
तस्वीरों में देखिए किस तरह से एक कैबिनेट मिनिस्टर छोटे से घर में सामान्य आदमी की तरह अपने दिन की शुरुआत कर रहा है। गौरतलब हो कि नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जनपद बरेली के प्रभारी भी हैं।