ऐसे आदमी के साथ ईश्वर भी नहीं होता है।
हरदोई, आबकारी राज्य मंत्री ने शिवपाल यादव के भाजपा में आने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस परिवार में लोग बड़ों का सम्मान न करें तो ये सवाल सपा से ही पूछिए, शिवपाल एक संघर्षशील नेता हैं।
राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने अपने गृह जनपद हरदोई में मुख्यमंत्री के प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान के शुभारम्भ पर मीडिया के सवालों के जवाब में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के लिए कहा कि “किसी से ये बात छुपी नहीं है कि वो अपने पिता और चाचा शिवपाल यादव का अपमान करते आ रहें हैं ,ऐसे आदमी के साथ ईश्वर भी नहीं होता है।
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर नितिन ने कहा कि केंद्र सरकार संवेदनशील है और वो अपनी तरफ से जितना हो सकता है उतना प्रयास कर सकती है।