uttrakhand:विधायक काऊ क्षेत्रवासियों के साथ पहुंचे CM आवास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में विधायक उमेश शर्मा काऊ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रायपुर क्षेत्रवासियों ने मुलाकात कर बधाई व शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री धामी ने सबका आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास हमारा ध्येय है तथा राज्य के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास हमारी प्रतिबद्धता रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार जनता की सरकार है। जनता ने 5 साल में सरकार बदले जाने का मिथक भी तोड़ा है साथ ही सभी के सहयोग से हम राज्य के समग्र विकास की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की, कि क्षेत्रवासी जनहित वाली योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी सहयोगी बने, ताकि योजनाएं शीघ्र धरातल पर दिखाई दे तथा उनका लाभ जनता को मिल सके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड विकास की दृष्टि से अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। सरकार #विकल्परहितसंकल्प के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है, हमारी प्राथमिकता है कि जनहित से जुड़ी जो भी योजना हो वह धरातल पर दिखाई दे साथ ही हम यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही उत्तराखण्ड में लागू करेंगे तथा माताओं व बहनों को 1 वर्ष में 3 मुफ्त सिलेंडर देने पर कार्य करेंगे। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ उन्हें पूर्ण करने का कार्य करेगी।