ऋषिकेश, योग नगरी ऋषिकेश में योग दिवस की पूर्व संध्या पर परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लेते हुए मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह लोग बड़े सौभाग्यशाली है जो गंगा के दर्शन करते हैं मैं तो हर वक्त चाहता हूं लेकिन आ नहीं पाता यहां वही आता है जिसे मां गंगा बुलाती है। मुख्यमंत्री धामी ने गंगा आरती के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की पवन पवित्र भूमि पर बसने वाले ऋषि मुनियों की परंपरा ने हमें युग का उपहार दिया जिसे आज ऋषि मुनियों के साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के कई देशों तक योग की प्रतिष्ठा से लोगों को परीक्षित कराया है।
धामी ने कहा कि भारत की महिमा को संसार भर में प्रसिद्धि दिलाने का अगर किसी ने काम किया है तो वह नरेंद्र मोदी ने किया है, अपने संबोधन में आगे बोलते हुए धामी ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है आज इसीलिए भारत के गौरव और इतिहास को कायम करते हुए देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी के साथ कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जिसमें मेरी आप सभी से अपील हैकि हम सब मिलकर इस आयोजन को सफल बनाएं और अपने जीवन में योग को उसी तरह से शामिल करें जैसे कि हम रोज भोजन करने की जरूरत महसूस करते हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने बोलते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री के कारण ही देश प्रगति कर रहा है चाहे वह कश्मीर में धारा 370 हटाकर देश को मजबूत करने की बात हो या फिर अयोध्या में बन रहे मंदिर की बात हो , धामी ने जोड़ते हुए बीजेपी का पुराना नारा राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे कहते हुए लोगों से इसे दो बार दोहराने की बात भी कही जिस पर लोगों ने इस नारे को मुख्यमंत्री के साथ पूरे जोश के साथ लगाया,
इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार समेत परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए उनके साथ विशेष रूप से परमार्थ के स्वामी चिदानंद ,विधायक रेनू बिष्ट, सचिव पंकज पांडे और काफी संख्या में लोग आरती में शामिल रहे।