निश्वार्थ सेवा की जगह है नाका गुरद्वारा

गुरुद्वारा अपने निस्वार्थ सेवा भाव के लिए जाना जाता है जिसका सीधा उदाहरण कोविड-19 महामारी के समय सिख समुदाय द्वारा आमजन की मदद करके अपने सेवा भाव की मिसाल पेश की है वहीं लखनऊ के नाका गुरुद्वारा में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी व श्री गुरु हर राय डायग्नोस्टिक सेंटर और अवध हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालन मनीष सिंह बंटी ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि हमारे डायग्नोस्टिक सेंटर में जो भी जांच की जाती है वह 25 से 30% बाजार भाव का होता है वहीं दूसरी ओर मम्मी सिंह बंटी ने बताया कि हम जल्दी एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड का उपकरण भी लगाने जा रहे हैं जिससे कम खर्च में लोगों की जांच हो सके वहीं दूसरी ओर अवध हॉस्पिटल लखनऊ आईसीयू स्पेशलिस्ट अर्पित गुप्ता और द्वारा बताया गया कि इस तरह की जांच शिविर का आयोजन इसलिए किया गया ताकि सभी वर्गों को जांच की सुविधा दी जा सके इस मौके पर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा, महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत और मंत्री सिक्ख सेवक जत्था के कुलदीप सिंह सालूजा मौजूद रहे वही अवध हास्पिटल एंड हार्ट सेंटर से मार्केटिंग मैनेजर डॉक्टर काजल सिंह,चंदन त्रिपाठी शिवंशी श्रीवास्तव व पुष्पेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे