ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर और पंतनगर क्षेत्र में जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन ने केमिकल आधारित डिजास्टर मॉकड्रिल का आयोजन किया। इसके तहत एक साथ पांच अलग-अलग स्थानों पर गैस रिसाव की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को मिलते ही जिला प्रशासन, एन.डी.आर.एफ, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के विभिन्न शाखाओं को तत्काल एक्टिव किया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन का मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान मुख्यालय से घटना स्थल तक जाने वाले वाहनों को सड़क में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक न होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने पांच स्थानों में चलाए गए मॉकड्रिल की समीक्षा की।