देहरादून,नशे के खिलाफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ड्रग फ्री देवभूमि 2025 की महत्वाकांक्षी परिकल्पना को ज़मीन पर उतरने के लिए उत्तराखंड का पुलिस विभाग सामने आया है जिसके लिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक नई पहल की शुरुआत करी है इस कार्यक्रम के अनुसार सभी थाना क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार को नशे के खिलाफ पुलिस की चौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसके चलते आज देहरादून के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने इस चौपाल का आयोजन किया।
देहरादून के थानों में नशे के खिलाफ चलाई गई इस चौपाल में सभी अधिकारियों ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा के तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आम जनमानस की सहभागिता को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया इस मौके पर जनपद स्तर पर गठित एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के मोबाइल नंबर 9410522545 पर लोगों को नशे में और उसके व्यापार में लिप्त होने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को इस नंबर पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
देहरादून के लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की भरपूर प्रशंसा करी है। पुलिस के अनुसार सभी थानों में मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार अभियुक्त का एक रजिस्टर बनाया जाएगा जिसमें इन अभियुक्तों की फोटो के साथ-साथ उनका पूरा ब्यूरा अंकित किया जाएगा और ऐसे अभियुक्त जिन पर मादक पदार्थों की तस्करी का केस दर्ज है उन सभी की हिस्ट्री शीट तैयार की जाएगी।