देहरादून, उत्तराखंड में छोटे प्लाट ऊपर मकान बनाना हुआ आसान क्योंकि अब छोटे प्लॉट पर मकान बनाने के लिए नक्शा बड़ी आसानी से पास हो जाया करेगा और इसके लिए आपको विकास प्राधिकरण के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे जैसा कि पूर्व में नक्शा पास कराने के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी।
उत्तराखंड राज्य में छोटे क्षेत्रफल साइज के प्लॉट पर घर बनाना अब आसान हो गया है। आवास विभाग ने अब 90 गज साइज तक के प्लॉट के लिए ऐसे कुल 192 नक्शे तैयार कर लिए हैं, जिनमें से कोई भी नक्शा आप स्वयं चुनकर आप अपने सपनों का घर बना सकते हैं। इसके लिए मकान मालिक को प्राधिकरण के चक्कर काटने की जरूरत और दौड़ भाग करनी नहीं पड़ेगी।अभी तक प्रदेश में घर बनाने के लिए प्राधिकरण से नक्शा पास कराने का प्रावधान है। पूर्व में आवास विभाग ने 40 ऐसे नक्शे जारी किए थे जो कि पूर्व से स्वीकृत(प्री एप्रूव्ड) थे। इन्हीं नक्शों के आधार पर हर प्लॉट के आकार के हिसाब से चुनाव करने में लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन आवास विभाग ने ऐसे 192 नक्शे ऑनलाइन जारी करके ओके मुश्किल आसान कर दी है। अब जमीन मालिक अपने प्लॉट के साइज के हिसाब से इनमें से किसी एक नक्शे का चुनाव कर इसे खुद आसानी से पास करा सकते हैं। जिसकी फीस भी ऑनलाइन जमा हो जाया करेगी, इस प्रक्रिया के बाद बस आपको घर बनाने का काम शुरू करना है।
आवास विभाग की इस नई प्रक्रिया के बारे में अपर आवास आयुक्त पीसी दुम्का ने बताया कि यह नक्शे अब तैयार हो चुके हैं। जिससे लोग बिल्कुल आसानी से नक्शे पास कर सकेंगे जिसके लिए लोग
कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं।