पोषण माहआरंभ सरकारी अध्यापक बनेंगे पोषण दूत

आज से देशभर में पोषण माह आरंभ हो गया है। 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण माह के संबंध में देहरादून की सीडीओ झरना कमठान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय किया गया कि देहरादून जनपद में अतिकुपोषित बच्चों के लिए डॉक्टर्स और कुपोषित बच्चों के लिए सरकारी अध्यापक ‘पोषण दूत‘ की भूमिका निभाएंगे। सीडीओ ने बताया कि चिह्नित कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को स्वेच्छा से स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर पोषण दूतों के माध्यम से अगले छह माह में सामान्य श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाएगा।