पंजाब में घरों पर अफसर आकर करेंगे अब रजिस्ट्री-CM भगवंत मान

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने कहा है कि अब लोगों की सरकार है इसलिए अब उसे अपने कामों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा इसके साथ ही उन्होंने आज महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए कहा है कि पंजाब में लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए अब चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी मान ने कहा कि राज्य के अधिकारी रजिस्ट्री की सुविधा लोगों को देने के लिए सीधे उनके घर जाकर संपर्क करेंगे। मान ने कहा कि हमारी तीनों पीढ़ियों के साथ हमेशा धोखा होते आया है हम बचपन से लेकर जवानी और बुढ़ापे तक धोखे में रखे गए हैं इसलिए सिस्टम के प्रति आम जनता में काफी क्रोध है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ठीकरीवाला गांव में सरदार सेवा सिंह की 89 वीं बरसी के मौके पर पहुंचे

ठीकरीवाला गांव में बोले भगवंत मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ठीकरीवाला गांव में सरदार सेवा सिंह की 89 वीं बरसी के मौके पर पहुंचे थे उन्होंने कहा कि मैंने आर्डर जारी कर दिए हैं जिसके तहत अब अधिकारी खुद गांव में आया करेंगे और सप्ताह के 3 गांवों में वह घोषणा करके डीसी, तहसीलदार, एसडीएम और एडीसी वहां पर पहुंचा करेंगे जिससे लोग उनसे मौके पर ही रजिस्ट्री करवाने के लिए कह सकते हैं और घर पर ही उनकी रजिस्ट्री हो जाया करेगी।

कभी बुधवार गुरुवार अब ऐसा नहीं होगा

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पहले लोग रजिस्ट्री के लिए ऑफिस में अधिकारियों को ढूंढते फिरते थे और अधिकारी कभी भी समय पर उनसे नहीं मिलते थे और यह अधिकारी कभी बुधवार कभी गुरुवार को आने की बात कहकर जनता को डालते रहते थे जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब अफसर खुद उनके पास चलकर आया करेंगे क्योंकि अब लोगों की सरकार है यह ऐसी सरकार है जहां पर कोई भी खुद मुझे यानी कि सीएम को हाथ देकर रोक सकता है और मुझसे सीधे बात कर सकता है।