प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में प्रस्तावित दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने आज बद्रीनाथ धाम का दौरा किया। उन्होंने बदरीनाथ धाम पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया और प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री माणा गांव जाएंगे और स्थानीय लोगों से मिलकर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले केदारनाथ में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसी दिन केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वे बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे। रात बद्रीनाथ धाम में बिताने के बाद प्रधानमंत्री अगले दिन बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे और उसके बाद बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।