केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अगले तीन महीने आने वाले त्योहारों को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अक्टूबर से दिसंबर तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इसके तहत प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। वहीं, 01 जुलाई 2022 से देय केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को चार प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी की जाएगी।