PMमोदी 21 को रखेंगे केदारनाथ रोपवे की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। करीब नौ बजे केदारनाथ धाम रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन करेंगे। सुबह करीब सवा नौ बजे प्रधानमंत्री मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

इसके बाद, प्रधानमंत्री बद्रीनाथ पहुंचेंगे, जहां करीब 11 बजकर 30 मिनट पर बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर वे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब एक हजार करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं-माणा से माणा पास और जोशीमठ से मलारी तक, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे। कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अलावा, ये परियोजनाएं रणनीतिक दृष्टि से भी फायदेमंद साबित होंगी।