हल्द्वानी से लापता छात्राओं को पुलिस ढूंढने में नाकाम

हल्द्वानी के दो परिवारों की बेटियां अचानक से जब गायब हो गई तब लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न सिर्फ अपना विरोध दर्ज किया बल्कि एसपी कार्यालय का घेराव भी किया। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से तीन दिन पहले लापता हुई छात्राओं का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। गुस्साए परिजनों ने रविवार को एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। बता दें परिजनों ने मोहल्ले के ही एक लड़के पर दोनों छात्राओं को भगाने का आरोप लगाया गया है।

हल्द्वानी पुलिस के आश्वासन पर भड़के परिवार के लोग

इसके पूर्व में भी शुक्रवार को भी छात्राओं के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बनभूलपुरा थाने थानाध्यक्ष का घेराव किया था। पुलिस ने छात्राओं की सकुशल बरामदगी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। लेकिन अभी तक दोनों छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला है। मालुम हो कि दोनों छात्राएं बृहस्पतिवार शाम से लापता हैं। इतिवार को गुसाई परिवार ने एसएसपी आॅफिस का घेराव कर लड़कियों का पता लगाने की मांग की।

मोहल्ले के ही एक लड़के पर लगाया आरोप

छात्राओं के परिजनों ने मोहल्ले के एक किशोर पर दोनों छात्राओं को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी दोनों किशोरियों को अपने साथ उत्तर प्रदेश के बंदायू अपने रिश्तेदार के घर लेकर चला गया है। परिजनों ने लड़के पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में उक्त किशोर छात्रा के भाई को भी धमका चुका है।