अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह जो कि 2007 से रेफरी हैं , घटना के वक्त जब बृजभूषण पहलवानों के साथ फोटो खिंचा रहे थे और इस महिला पहलवान को अपनी ओर जबरदस्ती खींच रहे थे तब जगबीर सिंह भी साथ में खड़े थे।
जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को अपनी गवाही में बताया था कि किस तरह से बृजभूषण महिला को परेशान कर रहे थे, उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रत्यक्षदर्शी हैं इस घटना के।
जगबीर सिंह – बृजभूषण ने महिला पहलवानों को परेशान किया था
सांसद बृजभूषण की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को गवाही दी थी कि जब महिला पहलवान फोटो खिंचवाने के लिए खड़ी थीं तब बृजभूषण इनके बगल में आकर न सिर्फ खड़े हुए थे बल्कि उसको असहज करने वाली हरकत की थी और उन्होंने स्वयं देखा कि इस महिला पहलवान ने बृजभूषण को धक्का देकर अपने से अलग किया और कुछ बड़बड़ाते हुए वो दूर चली गई थी…ये बात जगबीर ने पहले भी मीडिया से बतायी थी..इसी सीन के रिक्रिएशन के लिए दिल्ली पुलिस के साथ महिला पहलवान और रेफरी जगबीर सिंह साथ हैं